Image by Tumisu from Pixabay लंबे समय से पुणे में महाराष्ट्र के सभी District से या देश के सभी राज्य से लोग यहां Government job या Private job के चक्कर में यहां आते हैं। लेकिन यहां सरकारी नोकरी वाले अच्छी तनख्वाह से खुश है। लेकिन private job का अलग ही लफड़ा है, जो लोग MIDC के company, IT, Sales, BPO, कारखाना या education sector में काम करने वाले लोगों को अक्सर कम salary और ज्यादा work pressure का सामना रोज करना पड़ता है, हर बार compromise करो। हर बार उनके हिसाब से काम करो और साथ में गालीयां भी खाओ, सबसे बड़ा खतरा होता है कभी भी काम से निकालने का। Private job करते करते जिंदगी कुत्तों जैसी हो जाती है। यहां personal growth होती नहीं सिर्फ सपने दिखाए जाते हैं। अगर आप भी ऐसे job से परेशान हैं और खुदका Startup शुरू करना चाहते हैं तो ये blog आपके लिए है। ...
SiteCrown.com एक ऐसा ब्लॉग है जहां आपको Finance, Money Management, Investment और Life के हर तरह के Problems का आसान और असरदार Solution मिलता है। यहां हम Simple Words में Expert Tips, Step-by-Step Guides और Practical Advice देते हैं ताकि आप पैसे संभालने से लेकर Personal Growth तक हर क्षेत्र में बेहतर निर्णय ले सकें।