Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindi

Private job से परेशान? अब पुणे में शुरू करें ये 7 Unique Startup ideas - कम लागत में बड़ा मुनाफा

  Image by  Tumisu  from  Pixabay                लंबे समय से पुणे में महाराष्ट्र के सभी District से या देश के सभी राज्य से लोग यहां Government job या Private job के चक्कर में यहां आते हैं। लेकिन यहां सरकारी नोकरी वाले अच्छी तनख्वाह से खुश है। लेकिन private job का अलग ही लफड़ा है, जो लोग MIDC के company, IT, Sales, BPO, कारखाना या education sector में काम करने वाले लोगों को अक्सर कम salary और ज्यादा work pressure का सामना रोज करना पड़ता है, हर बार compromise करो। हर बार उनके हिसाब  से काम करो और साथ में गालीयां भी खाओ, सबसे बड़ा खतरा होता है कभी भी काम से निकालने का। Private job करते करते जिंदगी कुत्तों जैसी हो जाती है। यहां personal growth होती नहीं सिर्फ सपने दिखाए जाते हैं। अगर आप भी ऐसे job से परेशान हैं और खुदका Startup शुरू करना चाहते हैं तो ये blog आपके लिए है।                           ...